Sunday, 1 June 2014

desh ko sandesh......

desh ko
sandesh......
यदि भारत की 121 करोड़
लोगों में से
सिर्फ 10% लोग
प्रतिदिन 10 रुपये
का रस पियें तो महीsने भर
मे होता है
लगभग " 3600 करोड़ "...!!!!
अगर आप...
कोका कोला या पेप्सी पीते
हैँ तो ये " 3600 करोड़ " रुपये
देश के बाहर चले
जायेँगे....
क्योकि ये लुटेरी विदेशी कंपनियाँ हैं...।
वैसे आपको जानकर आश्चर्य
होगा कि इस आकलन में कमी है....••••
क्योंकि कोका कोला,
पेप्सी जैसी कंपनियाँ प्रत
" 7000 करोड़ " से ज्यादा लूट लेती हैं...।
आपसे अनुरोध है की इस गर्मी में आप....
गन्ने/ नारियल/ आम
का पना/ फलों के रस
आदि को अपनायेँ और
देश का " 7000 करोड़ " रूपये बचाकर
हमारे
किसानों को दें...।
"" किसान आत्महत्या नहीं करेंगे ...""
अगर हम सब....
कोका कोला, पेप्सी को छोड दे तो फलों के
रस के धंधे से
" 1 करोड़ " लोगो को रोजगार
मिलेगा और 10 रूपये के रस का ग्लास 5
रूपये में ही मिलेगा...।
पेप्सी- कोक की एक बोतल
मे भरे हुए "" जहर "" की फ़ैक्टरी कीमत
कितनी है....?
•••• 70 पैसे और बिकती कितने में है
औसतन
""15 रुपये ""......
स्वदेशी अपनाओ,
राष्ट्र को शक्तिशाली बनाओ...।
और ये मेसेज Oor NayE तीन लोगो तक जरुर
पहुँचाये....
मेसेज रुकना नहीं चाहिए....
""" शेयर जरूर करें

Placement Cell Guide for 6th SEM students

  SKC LNCT INDORE (MP) Placement Cell Guide for 6 th SEM students First of all, you need to check out what all companies do visit your ...