Tuesday, 7 May 2013

Open Campus for MBA on 9th May 2013.

Randstand for the project of State bank of India  on 9th May 2013.
for MBA students .

Other details are as follows -

  • Company Name - Randstand for the project of State bank of India
  • Date - 9th may 2013
  • Day- Thursday
  • Reporting Time - 9.0 am Sharp
  • Venue - Vikrant Institute of Technology & Management, Indore
  •              Behind Veterinary College A. B. Road 

Note - All students come with their CV , Photographs  and Documents .

Monday, 6 May 2013

A Short Story

एक कुत्ता जंगल में भटक गया,
तभी उसने देखा एक शेर उसकी तरफ आ रहा है,
कुत्ते की सांस रुक गयी सोचा आज तो काम तमाम हो गया मेरा!
उसने कुछ देर तक सोचा-फिर अपने सामने कुछ हड्डियाँ पड़ी हुई देखी!
वो आते हुए शेर की तरफ पीठ करके बैठ गया,और एक सुखी हड्डी
को चबाने लग गया,और जोर-जोर से चिल्लाने लग गया,
शेर खाने का तो मज़ा ही कुछ और है!
एक और मिल जाये तो लंच और डिनर दोनों एक साथ हो जायेंगे।
इस सीन को देखकर शेर सकते में आ गया,उसने सोचा ये कुत्ता
तो शेरो को खाता है,जान बचाओ और भागो यहाँ से,
और शेर वहाँ से चम्पत हो गया!
पास के पेड़ पर बैठा एक बन्दर सारा तमाशा देखकर रहा था,
उसने सोचा मौका अच्छा है शेर को सारी कहानी बता देता हूँ शेर से दोस्ती हो जाएगी और जंगल पर अपना ही राज चलेगा,वो फटाफट शेर के पीछे भागा,
कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और वो समझ गया की कोई न कोई लोचा जरुर है,उधर बन्दर ने शेर को सारी कहानी समझा दी-की आप तो जंगल के महाबली राजा हो उस कुत्ते ने आपको बेवकूफ बना दिया
शेर जोर से दहाड़ा-चल अभी कुत्ते की जीवन लीला समाप्त कर देते है
शेर ने बन्दर को अपनी पीठ पर बिठाया और कुत्ते की तरफ दौड़ा,
कुत्ते ने फिर अपना दिमाग लगाया,और फिर शेर की तरफ पीठ करके जोर -जोर से बोलने लगा
साले बन्दर को भेजे एक घन्टा हो गया एक शेर को फँसाकर अभी तक भी वापस नहीं लौटा,और शेर ने बन्दर की जीवन लीला समाप्त कर दी



The moral of the story is , 

1)  Joo logoo ki Batoo par vishwas karta hai, apni Akkal or Demag ka istimal nahi karta. Voo lion ho kar bhi Kutta sa Darta Ha. Or Apna hi Nuksan karlata haa.

2) Agar Dimag ka istimal hoo sahi too, Lion ko bhi Bevakoof Bana sakta ha.

Placement Cell Guide for 6th SEM students

  SKC LNCT INDORE (MP) Placement Cell Guide for 6 th SEM students First of all, you need to check out what all companies do visit your ...