Thursday, 24 October 2013

Civil Engineer

Civil Engineer
 
TORRENT POWER - Indore, Madhya Pradesh
Dear Candidates,
Urgent requirement
Company Name – TORRENT POWER.
Date of interview: 01/11/2013.
Qualification – B.E, B.Tech,Diploma- (Mech, Civil, EEE,Elect,EC,)
MNC Companies Requirement: Experience / Fresher
Salary – 18k to 25k
Location – GUJURAT.
For Other Enquires Please Contact Us
Contact person: Abhinav Kumar
Call Us- +91-8093835408.
If you are interested then reply to this mail id mentioned below .Send your update resume & passport size photograph.
Email.id: Hr.abhinavkumar@gmail.

Wednesday, 23 October 2013

Glass of water

एक प्रोफ़ेसर ने अपने हाथ में पानी से भरा एक glass
पकड़ते हुए class शुरू की . उन्होंने उसे ऊपर उठा कर
सभी students को दिखाया और पूछा , ” आपके
हिसाब से
glass का वज़न कितना होगा?”
’50gm….100gm…12 5gm’…छात्रों ने उत्तर
दिया.
” जब तक मैं इसका वज़न ना कर लूँ मुझे इसका सही वज़न
नहीं बता सकता”. प्रोफ़ेसर ने कहा. ” पर मेरा सवाल
है:
यदि मैं इस ग्लास को थोड़ी देर तक इसी तरह उठा कर
पकडे रहूँ तो क्या होगा ?”
‘कुछ नहीं’ …छात्रों ने कहा.
‘अच्छा , अगर मैं इसे मैं इसी तरह एक घंटे तक उठाये रहूँ
तो क्या होगा ?” , प्रोफ़ेसर ने पूछा.
‘आपका हाथ दर्द होने लगेगा’, एक छात्र ने कहा.
” तुम सही हो, अच्छा अगर मैं इसे इसी तरह पूरे दिन
उठाये
रहूँ तो का होगा?”
” आपका हाथ सुन्न हो सकता है, आपके muscle में
भारी तनाव आ सकता है , लकवा मार सकता है और
पक्का आपको hospital जाना पड़
सकता है”….किसी छात्र ने कहा, और बाकी सभी हंस
पड़े…
“बहुत अच्छा , पर क्या इस दौरान glass का वज़न
बदला?” प्रोफ़ेसर ने पूछा.
उत्तर आया ..”नहीं”
” तब भला हाथ में दर्द और मांशपेशियों में तनाव
क्यों आया?”
Students अचरज में पड़ गए.
फिर प्रोफ़ेसर ने पूछा ” अब दर्द से निजात पाने के लिए
मैं
क्या करूँ?”
” ग्लास को नीचे रख दीजिये! एक छात्र ने कहा.
” बिलकुल सही!” प्रोफ़ेसर ने कहा.
Life की problems भी कुछ इसी तरह होती हैं. इन्हें
कुछ
देर तक अपने दिमाग में रखिये और लगेगा की सब कुछ
ठीक
है.उनके बारे में ज्यदा देर सोचिये और
आपको पीड़ा होने
लगेगी.और इन्हें और भी देर तक अपने दिमाग में रखिये
और ये
आपको paralyze करने लगेंगी. और आप कुछ नहीं कर
पायेंगे.
अपने जीवन में आने वाली चुनातियों और समस्याओं के
बारे में
सोचना ज़रूरी है, पर उससे भी ज्यादा ज़रूरी है दिन के
अंत
में सोने जाने से पहले उन्हें नीचे रखना.इस तरह से, आप
stressed नहीं रहेंगे, आप हर रोज़ मजबूती और
ताजगी के
साथ उठेंगे और सामने आने
वाली किसी भी चुनौती का सामना कर सकेंगे.

Tuesday, 22 October 2013

Campus Placement in MDITM on 25.10.2013


                                                           Notice                                                  
                        (For BE (CS/IT/EC) 2014 & 2013 Passout Batch)                       

T & P Cell inform to all the students of BE 2014 & 2013 CS, IT, EC should attend
Open Campus drive  DiGa Technoarts Pvt Ltd.

Details are as follows-
Name of Company          DiGa Technoarts Pvt Ltd (www.degatechnoarts.com)
Designation                     Jr.Technical Analyst , Sr.Technical Analyst, Project Manager  
Date                                 25th-Oct-2013
Time                                10:00 AM
Venue                              Seminar Hall Mathuradevi Institute of Technology and management, Indore
Salary                              1.8 LPA
Eligibility                         No criteria        
 
Mandatory Documents: 
1.      All original documents (X, XII and Graduation Mark sheets)
2.      Photo ID and Address Proof
3.      2 Printed copies of Resume
4.      2 photographs
5.      College Id

कुछ नये आईडिया इन टेलीमार्केटिंग कम्पनियों से प्रभावी बचाव का

कुछ नये आईडिया इन टेलीमार्केटिंग कम्पनियों से प्रभावी बचाव का - इनको आजमा कर देखिये कम से कम चार तो आपको पसन्द आयेंगे ही -

(१) जैसे ही टेलीमार्केटर बोलना बन्द करे, उसे तत्काल शादी का प्रस्ताव दे दीजिये, यदि वह लड़की है तो दोबारा फ़ोन नहीं आयेगा, और यदि वह लड़का है तो शर्तिया नहीं आयेगा ।
(२) टेलीमार्केटर से कहें कि आप फ़िलहाल व्यस्त हैं, तुम्हारा फ़ोन नम्बर, पता, घर-ऑफ़िस का नम्बर दो, मैं अभी वापस कॉल करता हूँ..
(३) उसे, उसी की कही तमाम बातों को दोहराने को कहें, कम से कम चार बार..
(४) उसे कहें कि आप लंच कर रहे हैं, कृपया होल्ड करें, फ़िर फ़ोन को प्लेट के पास रखकर ही चपर-चपर खाते जायें, जब तक कि उधर से फ़ोन ना कट जाये..
(५) उससे कहिये कि मेरी सारे हिसाब-किताब मेरा अकाऊंटेंट देखता है, लीजिये उससे बात कीजिये और अपने सबसे छोटे बच्चे को फ़ोन पकडा़ दीजिये...
(६) उससे कहिये आप ऊँचा सुनते हैं, जरा जोर से बोलिये (ऐसा कम से कम चार बार करें)..
(७) उसका पहला वाक्य सुनते ही जोर से चिल्लाईये - "अरे पोपटलाल, तुम... ! माय गॉड, कितन दिनों बाद फ़ोन किया,,,, और,,,,, और,,,,,, बहुत कुछ लगातार बोलिये... फ़िर वह कहेगा कि मैं पोपटलाल नहीं हूँ, फ़िर भी मत मानिये, कहिये "अरे मजाक छोड़ यार...." । अगली बार फ़ोन आ जाये तो गारंटी...
(८) उससे कहिये कि एकदम धीरे-धीरे बोले, क्योंकि आप सब कुछ हू-ब-हू लिखना चाहते हैं, फ़िर भी यदि वह पीछा ना छोडे, तो एक बार और उसी गति से रिपीट करने को कहें....
(९) यदि ICICI से फ़ोन है तो उसे कहिये कि मेरे ऑफ़िस के नम्बर पर बात करें और उसे HSBC का नम्बर दे दें...

आजमा कर देखिये

Placement Cell Guide for 6th SEM students

  SKC LNCT INDORE (MP) Placement Cell Guide for 6 th SEM students First of all, you need to check out what all companies do visit your ...