Wednesday, 23 October 2013

Glass of water

एक प्रोफ़ेसर ने अपने हाथ में पानी से भरा एक glass
पकड़ते हुए class शुरू की . उन्होंने उसे ऊपर उठा कर
सभी students को दिखाया और पूछा , ” आपके
हिसाब से
glass का वज़न कितना होगा?”
’50gm….100gm…12 5gm’…छात्रों ने उत्तर
दिया.
” जब तक मैं इसका वज़न ना कर लूँ मुझे इसका सही वज़न
नहीं बता सकता”. प्रोफ़ेसर ने कहा. ” पर मेरा सवाल
है:
यदि मैं इस ग्लास को थोड़ी देर तक इसी तरह उठा कर
पकडे रहूँ तो क्या होगा ?”
‘कुछ नहीं’ …छात्रों ने कहा.
‘अच्छा , अगर मैं इसे मैं इसी तरह एक घंटे तक उठाये रहूँ
तो क्या होगा ?” , प्रोफ़ेसर ने पूछा.
‘आपका हाथ दर्द होने लगेगा’, एक छात्र ने कहा.
” तुम सही हो, अच्छा अगर मैं इसे इसी तरह पूरे दिन
उठाये
रहूँ तो का होगा?”
” आपका हाथ सुन्न हो सकता है, आपके muscle में
भारी तनाव आ सकता है , लकवा मार सकता है और
पक्का आपको hospital जाना पड़
सकता है”….किसी छात्र ने कहा, और बाकी सभी हंस
पड़े…
“बहुत अच्छा , पर क्या इस दौरान glass का वज़न
बदला?” प्रोफ़ेसर ने पूछा.
उत्तर आया ..”नहीं”
” तब भला हाथ में दर्द और मांशपेशियों में तनाव
क्यों आया?”
Students अचरज में पड़ गए.
फिर प्रोफ़ेसर ने पूछा ” अब दर्द से निजात पाने के लिए
मैं
क्या करूँ?”
” ग्लास को नीचे रख दीजिये! एक छात्र ने कहा.
” बिलकुल सही!” प्रोफ़ेसर ने कहा.
Life की problems भी कुछ इसी तरह होती हैं. इन्हें
कुछ
देर तक अपने दिमाग में रखिये और लगेगा की सब कुछ
ठीक
है.उनके बारे में ज्यदा देर सोचिये और
आपको पीड़ा होने
लगेगी.और इन्हें और भी देर तक अपने दिमाग में रखिये
और ये
आपको paralyze करने लगेंगी. और आप कुछ नहीं कर
पायेंगे.
अपने जीवन में आने वाली चुनातियों और समस्याओं के
बारे में
सोचना ज़रूरी है, पर उससे भी ज्यादा ज़रूरी है दिन के
अंत
में सोने जाने से पहले उन्हें नीचे रखना.इस तरह से, आप
stressed नहीं रहेंगे, आप हर रोज़ मजबूती और
ताजगी के
साथ उठेंगे और सामने आने
वाली किसी भी चुनौती का सामना कर सकेंगे.

Notice - Jaro Education on 29th Jan 2026

        Notice                                          (Only for B.Tech – Final SEM, MCA & MBA Final SEM) This is to inform that;  Jaro...