Thursday 26 December 2013

Open Campus only for - B.E Mechanical Students batch 2012 and 2013

Open Campus Drive of Uttam Galva Steels Limited for B.E Mechanical Students batch 2012 and 2013 on 27th December 2013 at JDCT Indore
.

The details are as under.

1. Percentage criteria- 60 % through out
2. Package - RS.14000/- per month
3. Location - Pune, Mumbai and other plants in India
4. Reporting Time - 8 a.m
5. Date of Campus- 27th Dec. 2013
6. Venue - JDCT, Dhar Road, opposite Tafreeh Garden, Indore.

Tuesday 24 December 2013

Executive Engineer (Electrical / Civil) by Indian Institute of Science Education and Research, Bhopal in Bhopal




Executive Engineer (Electrical / Civil)

by Indian Institute of Science Education and Research, Bhopal in Bhopal

No. of Post: 1-UR


Scale of Pay: PB-III (15600-39100) GP 6600

*[On deputation short term contract only)


Essential Qualification:

Bachelor's Degree with at 8 years in the Grade least 60% marks in Electrical/Civil Engineering from a reputed Institution.


Essential Experience:

8 years experience in the Grade Pay of Rs. 4600/-.at the level of

Assistant Engineer or equivalent in reputed Institutions/ firms dealing in construction of multi-crore building projects as per

Govt./CPWD norms. The candidate should be proficient in planning, estimation and tendering preparation of BOQ as per CPWD manual.


How to apply:-

Interested candidates may visit the Institute's website and submit online application through our website http://recruitment.iiserb.ac.in/nonacademic/ before 31/01/2014, 1700 Hrs (1ST) and invariably send the printed proforma of the online application in an envelope super-scribing the name and the post applied for, along with the receipt as proof of direct remittance of fee at any State Bank of India branch or through online payment using SBI internet banking or through Credit/Debit Card (Master or Visa approved) payment through any bank and the attested copies of all the documents, so as to reach through Registered/Speed Post to the office of the Registrar, as indicated below, on or before 10/02/2014, 1700 Hrs (1ST).

Registrar's Office

Attn: Recruitment Cell

Room No.: 115, Ground Floor, Academic Building-II, Indian Institute of Science Education and Research, Bhopal

Indore By-Pass Road, Bhauri, Bhopal-462 066, Madhya Pradesh

Email: "RecruitmentCell"<recruitmentcell@iiserb.ac.in>


For more details: http://www.iiserbhopal.ac.in/PDF/v/advt_reg_nonacad.pdf
Last Apply Date: 31 Jan 2014
Industry: Education / Teaching / Training
Functional Area: Site Engineering, Project Management

Trident Group -civil engineer

Trident Group is a dynamic and continuously growing group of companies creating a buoyant economic climate. The group is focused on generating economic prosperity for the stakeholders, while growing harmoniously with the community and environment.

Leveraging business from an expanding product portfolio, Trident Limited, the flagship company of the group, is one among the top 5 global terry towel giants of the world. What's more, the company is one of the world's largest agro-based paper manufacturers and one of the largest yarn producers in India.

Strong business ethics, excellence in business, productive work environment, continuous improvement through sound corporate governance and dynamic employee engagement have been at the foundation of the continuous success of the group.

Making way in Punjab as an agro-based manufacturer in 1990, the group has diversified and expanded manifold, giving way to businesses based on sustainable growth. Under the dynamic leadership of Mr. Rajinder Gupta, the Chairman of the group, Trident continues to grow embracing new challenges, expanding boundaries and creating new opportunities.

With businesses spanning across more than 75 countries, Trident Group today is a USD 1 billion enterprise with an employee headcount of more than 10,000, and providing indirect employment to 20,000 people. Therefore, Trident is a pioneer at implementing sound Corporate Governance as the basic management principle.

Apart from being the proud recipient of ICSI National Award for Excellence in Corporate Governance in 2006, Trident Limited has been continuously lauded with the prestigious 'International Supplier of the Year' award for 2001, 2003, 2005 and 2006 by Wal-Mart, USA, JCP Home Quality Award- Best Supplier of the Year, 2006 & 2009, JC Penney Innovation Award for the year 2010; IKEA TASA 'Best Supplier of the year' Quality Award and IKEA Sustainability (Trading Area- South Asia) Award for the year 2009 and 2010 respectively. Today with a Compound Annual Growth Rate (CAGR) of more than 30%, we are one of the fastest growing group of companies of India.

And at the core of this progress is our motto - Inspired by challenge.
Designation Civil Engineer - Projects
Job Description RESPONSIBILITY/ KEY DELIVERABLES :

Preparation & Analysis of daily reports of Daily Civil work execution
Data mangement
Managing all site protocols
Ensuring Safe and compliance adhered work execution at site.
Preparation of MOM
Updating Civil head with Site execution.
TPM Activities
Sucession Planning

CRITICAL COMPETENCIES :

Advanced Knowldege of Civil Works.
Communication Skills
Coordination Skills
Negotiation Skills
Aggressiveness
Result Oriented
Positive Attitude
Creativity & Innovation
Frontline Motivator
Building Self Managed Teams
Positive Attitude
Adaptibility
Open to Cross Learn


Desired Profile Please refer to the Job description above
Experience 6 - 11 Years
Industry Type Textiles / Garments / Accessories
Role Civil Engineer-Municipal
Functional Area Site Engineering, Project Management
Education UG - B.Tech/B.E. - Any Specialization, Civil, B.Sc - Any Specialization
PG - M.Tech - Any Specialization, Civil
DOCTORATE - Any Doctorate - Any Specialization, Doctorate Not Required
Compensation: INR 9,00,000 - 12,00,000 P.A. Best in the Industry
Location Bhopal
Keywords Civil Work, Site Engineering
Contact Mr.Saurabh Arora
TRIDENT LIMITED
Website http://www.tridentindia.com
Job Posted 11 Dec

Site Engineer (civil)

Site Engineer (civil)

by Slipco Constructions Pvt Ltd in Bhopal, Cuttack, Rishikesh 
 
Education:
UG - B.Tech/B.E. - Civil
PG - M.Tech
Doctorate - Doctorate Not Required
First Division Throughout at all levels. With Knowledge of Quantity Surveying A Must.
Auto Cad/Staad Pro, Site Management.

Company Profile

Slipco Constructions Pvt Ltd
SLIPCO-Estd.1982,specialized in R.C.C. chimneys & silos for Cement/Power/Sugar/ Paper/Steel/Asn handling/Agro plants-Design turnkey basis.
Contact Details
Recruiter Name:HR
Contact Company:Slipco Constructions Pvt Ltd
Email Address:
 

Monday 23 December 2013

Story of "Rashtra Gaan"

सन 1911 तक भारत की राजधानी बंगाल हुवा करता था सन 1911 में जब बंगाल विभाजन को लेकर अंग्रेजो के खिलाफ बंग-भंग आन्दोलन के विरोध में बंगाल के लोग उठ खड़े हुवे तो अंग्रेजो ने अपने आपको बचाने के लिए बंगाल से राजधानी को दिल्ली ले गए और दिल्ली को राजधानी घोषित कर दिया पूरे भारत में उस समय लोग विद्रोह से भरे हुवे थे तो अंग्रेजो ने अपने इंग्लॅण्ड के राजा को भारत आमंत्रित किया ताकि लोग शांत हो जाये इंग्लैंड का राजा जोर्ज पंचम 1911 में भारत में आया

अंग्रेजो के द्वारा रविंद्रनाथ टेगोर पर दबाव बनाया कि तुम्हे एक गीत जोर्ज पंचम के स्वागत में लिखना ही होगा मजबूरी में रविंद्रनाथ टेगोर ने बेमन से वो गीत लिखा जिसके बोल है - जन गण मन अधिनायक जय हो भारत भाग्य विधाता .... जिसका अर्थ समझने पर पता लगेगा कि ये तो हकीक़त में ही अंग्रेजो कि खुसामद में लिखा गया था इस राष्ट्र गान का अर्थ कुछ इस तरह से होता है -

" भारत के नागरिक, भारत की जनता अपने मन से आपको (अंग्रेजो को) भारत का भाग्य विधाता समझती है और मानती है हे अधिनायक (तानाशाह/सुपर हीरो) तुम्ही भारत के भाग्य विधाता हो तुम्हारी जय हो ! जय हो ! जय हो ! तुम्हारे भारत आने से सभी प्रान्त पंजाब सिंध गुजरात महारास्त्र, बंगाल आदि और जितनी भी नदियाँ जैसे यमुना गंगा ये सभी हर्षित है खुश है प्रसन्न है ............. तुम्हारा नाम लेकर ही हम जागते है और तुम्हारे नाम का आशीर्वाद चाहते है तुम्हारी ही हम गाथा गाते है हे भारत के भाग्य विधाता (सुपर हीरो ) तुम्हारी जय हो! जय हो ! जय हो ! "

रविन्द्र नाथ टेगोर के बहनोई, सुरेन्द्र नाथ बनर्जी लन्दन में रहते थे और IPS ऑफिसर थे अपने बहनोई को उन्होंने एक लैटर लिखा इसमें उन्होंने लिखा है कि ये गीत जन गण मन अंग्रेजो के द्वारा मुझ पर दबाव डलवाकर लिखवाया गया है इसके शब्दों का अर्थ अच्छा नहीं है इसको न गाया जाये तो अच्छा है लेकिन अंत में उन्होंने लिख दिया कि इस चिठ्ठी को किसी को नहीं बताया जाये लेकिन कभी मेरी म्रत्यु हो जाये तो सबको बता दे

जोर्ज पंचम भारत आया 1911 में और उसके स्वागत में ये गीत गया गया जब वो इंग्लैंड चला गया तो उसने उस जन गण मन का अंग्रेजी में अनुवाद करवाया क्योंकि जब स्वागत हुवा तब उसके समझ में नहीं आया कि ये गीत क्यों गाया गया जब अंग्रेजी अनुवाद उसने सुना तो वह बोला कि इतना सम्मान और इतनी खुशामद तो मेरी आज तक इंग्लॅण्ड में भी किसी ने नहीं की वह बहुत खुश हुवा उसने आदेश दिया कि जिसने भी ये गीत उसके लिए लिखा है उसे इंग्लैंड बुलाया जाये रविन्द्र नाथ टैगोरे इंग्लैंड गए जोर्ज पंचम उस समय नोबल पुरुष्कार समिति का अध्यक्ष भी था उसने रविन्द्र नाथ टैगोरे को नोबल पुरुष्कार से सम्मानित करने का फैसला किया तो रविन्द्र नाथ टैगोरे ने इस नोबल पुरुष्कार को लेने से मना कर दिया क्यों कि गाँधी जी ने बहुत बुरी तरह से रविन्द्रनाथ टेगोर को उनके इस गीत के लिए खूब सुनाया टेगोर ने कहा कि आप मुझे नोबल पुरुष्कार देना ही चाहते हो तो मैंने एक गीतांजलि नामक रचना लिखी है उस पर मुझे दे दो जोर्ज पंचम मान गया और रविन्द्र नाथ टेगोर को सन 1913 में नोबल पुरुष्कार दिया गया उस समय रविन्द्र नाथ टेगोर का परिवार अंग्रेजो के बहुत नजदीक था

जब सन 1919 में जलियावाला बाग़ का कांड हुवा, जिसमे निहत्थे और निर्दोष लोगों पर अंग्रेजो ने गोलिया बरसाई तो गाँधी जी ने एक चिट्ठी रविन्द्र नाथ टेगोर को लिखी जिसमे शब्द-शब्द में गालियाँ थी फिर गाँधी जी स्वयं रविन्द्र नाथ टेगोर से मिलने गए और बहुत जोर से डाटा कि अभी तक अंग्रेजो की अंध भक्ति में डूबे हुवे हो? अब भी अगर तुम्हारी ऑंखें नहीं खुली तो कब खुलेगी ? इस काण्ड के बाद टेगोर ने विरोध किया और नोबल पुरुष्कार अंग्रेजी हुकूमत को लौटा दिया सन 1919 से पहले जितना कुछ भी रविन्द्र नाथ टेगोर ने लिखा वो अंग्रेजी हुकूमत के पक्ष में था और 1919 के बाद उनके लेख कुछ कुछ अंग्रेजो के खिलाफ होने लगे थे 7 अगस्त 1941 को उनकी म्रत्यु हो गई और उनकी म्रत्यु के बाद उनके बहनोई ने रविंद्रनाथ टेगोर के कहे अनुसार वो चिट्ठी सार्वजनिक कर दी

1941 तक कांग्रेस पार्टी थोड़ी उभर चुकी थी लेकिन वह दो खेमो में बाँट गई जिसमे एक खेमे के समर्थक बाल गंगाधर तिलक थे और दूसरे खेमे में मोती लाल नेहरु थे मतभेद था सरकार बनाने का मोती लाल नेहरु चाहते थे कि स्वतंत्र भारत की सरकार अंग्रेजो के साथ कोई संयोजक सरकार बने जबकि गंगाधर तिलक कहते थे कि अंग्रेजो के साथ मिलकर सरकार बनाना तो भारत के लोगों को धोखा देना है इस मतभेद के कारण लोकमान्य तिलक कांग्रेस से निकल गए और गरम दल इन्होने बनाया कोंग्रेस के दो हिस्से हो गए एक नरम दल और एक गरम दल गरम दल के नेता थे लोकमान्य तिलक, लाला लाजपत राय ये हर जगह वन्दे मातरम गाया करते थे और गरम दल के नेता थे मोती लाल नेहरु लेकिन नरम दल वाले ज्यादातर अंग्रेजो के साथ रहते थे उनके साथ रहना, उनको सुनना , उनकी मीटिंगों में शामिल होना हर समय अंग्रेजो से समझोते में रहते थे वन्देमातरम से अंग्रेजो को बहुत चिढ होती थी नरम दल वाले गरम दल को चिढाने के लिए 1911 में लिखा गया गीत जन गण मन अपने हर समारोह में गाया करते थे

नरम दल ने उस समय एक वायरस छोड़ दिया कि मुसलमानों को वन्दे मातरम नहीं गाना चाहिए क्यों कि इसमें बुतपरस्ती (मूर्ती पूजा) है और आप जानते है कि मुसलमान मूर्ति पूजा के कट्टर विरोधी है उस समय मुस्लिम लीग भी बन गई थी जिसके प्रमुख मोहम्मद अली जिन्ना थे उन्होंने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया और मुसलमानों को वन्दे मातरम गाने से मना कर दिया इसी झगडे के चलते सन 1947 को भारत आजाद हुआ
जब भारत सन 1947 में आजाद हो गया तो जवाहर लाल नेहरु ने इसमें राजनीति कर डाली संविधान सभा की बहस चली जितने भी 319 सांसद थे उनमे से 318 सांसद ने बंकिमदास चटर्जी द्वारा लिखित वन्देमातरम को राष्ट्रगान स्वीकार करने पर सहमती जताई बस एक सांसद ने इस प्रस्ताव को नहीं माना और उस एक सांसद का नाम था पंडित जवाहर लाल नेहरु वो कहने लगे कि क्यों कि वन्दे मातरम से मुसलमानों के दिल को चोट पहुंचती है इसलिए इसे नहीं गाना चाहिए (यानी हिन्दुओ को चोट पहुंचे तो ठीक है मगर मुसलमानों को चोट नहीं पहुंचनी चाहिए)

अब इस झगडे का फैसला कोन करे ? तो वे पहुचे गाँधी जी के पास गाँधी जी ने कहा कि जन गण मन के पक्ष में तो मै भी नहीं हूँ और तुम (नेहरु ) वन्देमातरम के पक्ष में नहीं हो तो कोई तीसरा गीत निकालो तो महात्मा गाँधी ने तीसरा विकल्प झंडा गान के रूप में दिया - " विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊँचा रहे हमारा" लेकिन नेहरु जी उस पर भी तैयार नहीं हुवे नेहरु जी बोले कि झंडा गान ओर्केस्ट्रा पर नहीं बज सकता और जन गण मन ओर्केस्ट्रा पर बज सकता है

और उस दौर में नेहरु मतलब वीटो हुवा करता था यानी नेहरु भारत है, भारत नेहरु है ऐसा था नेहरु जी ने जो कह दिया वो पत्थर की लकीर नेहरु जी ने जो कह दिया वो कानून होता था नेहरु ने गन गण मन को राष्ट्र गान घोषित कर दिया और जबरदस्ती भरतीयों पर इसे थोप दिया गया जबकि इसके जो बोल है उनका अर्थ कुछ और ही कहानी प्रस्तुत करते है -

" भारत के नागरिक, भारत की जनता अपने मन से आपको (अंग्रेजो को) भारत का भाग्य विधाता समझती है और मानती है हे अधिनायक (तानाशाह/सुपर हीरो) तुम्ही भारत के भाग्य विधाता हो तुम्हारी जय हो ! जय हो ! जय हो ! तुम्हारे भारत आने से सभी प्रान्त पंजाब सिंध गुजरात महारास्त्र, बंगाल आदि और जितनी भी नदियाँ जैसे यमुना गंगा ये सभी हर्षित है खुश है प्रसन्न है ............. तुम्हारा नाम लेकर ही हम जागते है और तुम्हारे नाम का आशीर्वाद चाहते है तुम्हारी ही हम गाथा गाते है हे भारत के भाग्य विधाता (सुपर हीरो ) तुम्हारी जय हो! जय हो ! जय हो ! "

हाल ही में भारत सरकार द्वारा एक सर्वे हुवा जो अर्जुन सिंह की मिनिस्टरी में था इसमें लोगों से पुछा गया था कि आपको जन गण मन और वन्देमातरम में से कौनसा गीत ज्यादा अच्छा लगता है तो 98 .8 % लोगो ने कहा है वन्देमातरम उसके बाद बीबीसी ने एक सर्वे किया उसने पूरे संसार में जहाँ जहाँ भी भारत के लोग रहते थे उनसे पुछा कि आपको दोनों में से कौनसा ज्यादा पसंद है तो 99 % लोगों ने कहा वन्देमातरम बीबीसी के इस सर्वे से एक बात और साफ़ हुई कि पूरी दुनिया में दुसरे नंबर पर वन्देमातरम लोकप्रिय है कई देश है जिनको ये समझ में नहीं आता है लेकिन वो कहते है कि इसमें जो लय है उससे एक जज्बा पैदा होता है

............... तो ये इतिहास है वन्दे मातरम का और जन गण मन का अब आप तय करे क्या गाना है ?---व्यवस्था परिवर्तन

हर समस्या के मूल में मौजूदा त्रुटिपूर्ण संविधान है, जिसके सारे के सारे कानून / धाराएँ अंग्रेजो ने बनाये थे भारत की गुलामी को स्थाई बनाने के लिए ...........इसी त्रुटिपूर्ण संविधान के लचीले कानूनों की आड़ में पिछले 67 सालों से भारत लुट रहा है ...............

Abbreviation of major IT companies.......!!!

Abbreviation of major IT companies.......!!!

GOOGLE :- Global Organisation Of Oriented Group Language of Earth
APPLE:- Asian Passenger Payload Experiment
HP :- Hewlett-Packard
IBM:- International Business Machines Corporation
HCL:-Hindustan Computer Limited
WIPRO:- Western India Product Limited
GE:-General Electronics
INFOSYS:-Information System
TCS:- Tata Consultancy Services
AOL:- American Online
BPL:- British Process Laboratory
INTEL:- Integrated Electronics
CISCO:- Computer Information System Company
DELL:- michael DELL
SONY:-Sound Of New York
AMD:- Advance micro devices
LENOVO:- LE(Legend),NOVO(New)
COMPAQ:- Compatibility And Quality

Open campus in bhopal