Friday 16 August 2013

Intel Recruitment for Freshers

Intel Recruitment for Freshers

About us: Intel Corporation is an American multinational semiconductor chip maker corporation headquartered in Santa Clara, California. Intel is the world's largest and highest valued semiconductor chip maker, based on revenue.It is the inventor of the x86 series of microprocessors, the processors found in most personal computers.

Employees in the Intel Architecture Group (IAG) deliver innovative platforms across computing and communication segments including data centers, mobile and desktop personal computers, handhelds, embedded devices and consumer electronics. Intel's industry leading technology is used to create integrated hardware and software solutions such as processors, chipsets, communication radios, graphics processors, motherboards, and networking components that deliver capabilities from security and manageability to computing performance and energy efficiency. IAG employees are at the forefront of enabling a new era of computing that is more integrated into all aspects of our daily lives.

Job Location :  Bangalore

Job Description :
Designation: Intern
Responsibilities may be quite diverse of an exempt technical nature. U.S. experience and education requirements will vary significantly depending on the unique needs of the job. Job assignments are usually for the summer or for short periods during breaks from school.

Apply Here

"हे साधु!

एक साधु 50 साल से एक ही जगह बैठकर रोज हनुमान चालीसा पढता था.

एक दिन आकाशवाणी हुई और आवाज आई

"हे साधु!
तु 50 साल से हनुमान जी की स्तुति कर रहा है, लेकिन तेरी एक भी स्तुति स्वीकार नही हुई"

साधु के साथ बैठने वाले दुसरे बंदो को भी दु:ख हुआ कि,

यह बाबा 50 साल से हनुमानजी की स्तुति कर रहे है और इनकी एक भी स्तुति स्वीकार नही हुई.

यह कैसा न्याय.?

लेकिन साधु दु:खी होने के बजाय खुशी से नाचने लगा.

दुसरे लोगो ने साधु को देखकर आश्चर्य हुआ.

एक बंदा साधु से बोला : बाबा, आपको तो दु:ख होना चाहिए कि आपकी 50 साल कि प्रार्थना बेकार गई.!

साधु ने जवाब दिया : " मेरी 50 साल की प्रार्थना भले ही स्वीकार ना हुई तो क्या हुआ...!!! लेकिन भगवान को तो पता है ना कि मैँ 50 साल से प्रार्थना कर रहा हु"

इसिलिए दोस्तो जब आप मेहनत करते हो और फल ना मिले तो निराश मत होना,

क्युकिँ

भगवान को तो पता है ही कि आप मेहनत कर रहे है, इसिलिए फल तो जरुर देगा

Monday 12 August 2013

विवेकानंद

विदेशी महिला विवेकानंद के समीप आकर
बोली: "
मैं आपस शादी करना चाहती हूँ "
विवेकानंद बोले: " क्यों?
मुझसे क्यों ?
... क्या आप जानते
नहीं की मैं सन्यासी हूँ?"
औरत बोली: "मैं आपके
जैसा ही गौरवशाली,सुशील
और तेजोमयी पुत्र चाहती हूँ और वो तब ही संभव
होगा जब आप मुझसे
विवाह करेंगे"
विवेकानंद बोले: "हमारी शादी तो संभव
नहीं है, परन्तु
हाँ एक उपाय है"
औरत: क्या?
विवेकानंद बोले "आज से मैं
ही आपका पुत्र बन जाता हूँ,
आज से आप मेरी माँ बन
जाओ...
आपको मेरे रूप में मेरे जैसा बेटा मिल जायेगा ।
औरत विवेकानंद के चरणों में गिर गयी और
बोली की आप साक्षात् ईश्वर के रूप है ।
इसे कहते है पुरुष और ये होता है पुरुषार्थ...
एक सच्चा पुरुष सच्चा मर्द
वो ही होता है जो हर नारी के प्रति अपने
अन्दर
मातृत्व
की भावना उत्पन्न कर सके .

भारतीय रेलवे यह दुनिया में सर्वाधिक लोगों को नौकरी प्रदान करने वाले उपक्रमों में से एक है

भारतीय रेलवे न केवल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल सेवा है
बल्कि यह दुनिया में सर्वाधिक लोगों को नौकरी प्रदान करने वाले उपक्रमों में से एक है।
आइए, कुछ तथ्यों से रू-ब-रू होते हैं :

-भारतीय रेलवे 63,974 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के साथ दुनिया का चौथा सबसे विशाल रेल यातायात नेटवर्क संचालित करने वाला उपक्रम है।

-यह अमेरिका, रूस, चीन तथा कनाडा के साथ दुनिया के पांच सबसे लंबी रेल नेटवर्क संचालित करने वाले उपक्रमों से एक है।

- यह एक अरब टन प्रतिवर्ष माल ढोने वाले रेल यातायात क्लब में शामिल हो गया है।

-भारतीय रेलवे प्रतिदिन 19,000 ट्रेनों का संचालन करता है।
इनमें से 12,000 ट्रेनें यात्री ट्रेनें हैं तथा 7,000 ट्रेनें माल ढोने के लिए हैं।

- भारतीय रेलवे के अंतर्गत 7,083 स्टेशन हैं।

-खड़गपुर स्थित 2,733 फीट लंबा रेल प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेल प्लेटफॉर्म है।

-भारतीय रेलवे प्रतिदिन 26.5 लाख टन माल की ढुलाई करता है।

-भारतीय रेलवे के अंतर्गत 230 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं तथा 72 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष भारतीय रेलवे का उपयोग करते हैं।

-भारतीय रेलवे प्रक्रम के अंतर्गत 14 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं।

-इकोनॉमिस्ट पत्रिका के अनुसार, भारतीय रेलवे दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी नियोक्ता उपक्रम है।

-अमेरिकी रक्षाविभाग, चीनी सेना, वॉल मार्ट, चीनी राष्ट्रीय पेट्रोलियम, स्टेट ग्रिड ऑफचीन तथा ब्रिटिश स्वास्थ्य सेवा के बाद भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़ा नियोक्ता उपक्रम है।

-भारतीय रेलवे का राजस्व आधार प्रतिवर्ष 1,06,000 करोड़ रुपये है।

- भारतीय रेलवे पिछले 170 वर्षों से अपनी सेवा प्रदान कररहा है।

- भारतीय रेलवे के अंतर्गत पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच चली थी।

JOB FAIR


MBA 2024 Batch - JOB in www.bakersville.in

  Dear Students’ Greetings from T&P Cell !!! A brief about our company: We are a vibrant company dealing in a vast range of Bakery ingre...